कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानपुर के शहीद पुलिसकर्मियों को दी “श्रद्धांजलि”


गाजीपुर। कानपुर में शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमलाकर अपराधियों ने डीएसपी और बिठूर थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
    कांग्रेस पार्टी द्वारा टाउनहॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्घांजलि दी गयी। कांग्रेस जनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैंडिल जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
    शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साहू ने सरकार से मांग किया कि इस कांड में शामिल एक भी अपराधी को बचना नहीं चाहिए। उन सभी अपराधियों का एनकाउंटर किया जाए ताकि प्रदेश में पुलिस का हौसला न टूटने पाए। इतना ही नहीं बल्कि माफियाओं को संरक्षण देने वाले नेताओं की जांच करके उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामला शुरू हुआ है तो एक अभियान चलाकर प्रदेश के गुंडे माफियाओं तथा उनको संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में राकेश राय, हिमांशु श्रीवास्तव,मोहम्मद राशिद, शक्ति आनंद, अरुण श्रीवास्तव, मोहम्मद शमीम, जावेद जहीर खान, रहमती जी, मोइनुद्दीन खान, अवधेश साहू, सिकंदर खान, श्याम सुंदर मोदनवाल, अहमद खान, सूर्य प्रकाश गुप्ता, दीपू चौहान, गौरव गुप्ता, रमाकांत कुशवाहा, जावेद शहजादे, राजेन्द्र गुप्ता, हर्ष सिंह, नरेंद्र गुप्ता, सत्यार्थ स्वामी, शंकर राजभर, भोलू जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Visits: 26

Leave a Reply