माफिया सरगना के सहयोगियों पर कसा शिकंजा

गाजीपुर। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के विरूद्ध उनके अवैध कार्यों पर प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया जा रहा है। गांव के प्रधानपति द्वारा मछली मारने के उद्देश्य से अवैध कब्जा कर मंगई नदी पर बनाये अवैध पूल को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जांचोपरान्त आज अवैध पाये जाने पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद की उपस्थिति में गिरवा दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कारर्वाई जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन गांव के ग्राम प्रधानपति और माफिया गिरोह आईएस-191 मुख्तार अंसारी के सहयोगी नन्हें खां के विरुद्ध की गयी। इस सम्बन्ध में प्रधानपति नन्हे खां के विरूद्ध सरकारी जमीन पर कब्जा करने के सम्बन्ध में थाना करीमुद्दीनपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारर्वाई की जा रही है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान महेन कमरून्निशा पत्नी नन्हे खां को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी द्वारा एक बोलेरो वर्ष 2007 में दी गयी थी जिसका रजिस्ट्रेशन आज तक उनके द्वारा नहीं कराया गया, जिसे 207 एम0बी0 एक्ट में सीज कर थाने पर जमा कर नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। देखें वीडियो……

Views: 59

Leave a Reply