कसा शिकंजा ! मुख्तार अंसारी व सहयोगियों के विरूद्ध हुई कार्यवाही

गाजीपुर। माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा रजिस्टर्ड माफिया गिरोह आईएस-191 मुख्तार अंसारी के सहयोगियों द्वारा लाइसेन्स की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण दस शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये। जिलाधिकारी द्वारा शस्त्र लाइसेंसधारी आरिफ अंसारी पुत्र स्व. मंसूर आलम निवासी युसुफपुर, थाना मुहम्मदाबाद , तनवीर मोहम्मद खां पुत्र स्व. नियाज मोहम्मद, निवासी भट्टी मोहल्ला थाना मुहम्मदाबाद, रहमत अली पुत्र स्व वली मोहम्मद, निवासी डोडापुर, थाना मुहम्मदाबाद, रविकान्त राय पुत्र जितेंद्र नाथ राय, निवासी बलुआ टप्पा कठउत, थाना मुहम्मदाबाद, श्रीमती बीना राय पत्नी स्व. राजीव राय, निवासी बलुआ टप्पा कठउत, थाना मुहम्मदाबाद सहित दस शस्त्रधारियों के लाइसेन्स निलम्बित किये गये। सभी शस्त्रों को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर मालखाना में जमा कराया गया है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा माफियाओं के विरूद्ध दिनांक 15 जून 2020 से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अब तक रजिस्टर्ड माफिया गिरोह आईएस-191 मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के 20 शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा लाइसेन्स की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण निलम्बित किये गये हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर मालखाना में जमा कराया है।

Visits: 95

Leave a Reply