बीएचयू ! दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगस्त में

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं 16 से 31 अगस्त के बीच होने की सम्भावना बनी है। सकती हैं। प्रवेश को लेकर संशय कल मंगलवार को खत्म हो गया। निर्णय के अनुसार यूजी और पीजी दोनों में दाखिला, प्रवेश परीक्षा के जरिये ही होंगे।
विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर कल मंगलवार को कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी एडमिशन कोआर्डिनेशन बोर्ड (यूएसीबी) और एपेक्स एडवाइजरी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न हालातों पर विस्तार से चर्चा की गई। महामारी से फैले हालात, रेलगाड़ियों के संचालन और अनलॉक-2 के बारे में जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया गया कि प्रवेश परीक्षाएं जुलाई की जगह अगस्त में कराई जायेंगी। इसके लिए 16 से 29 अगस्त के बीच परीक्षाओं की संभावित तारीखों की घोषणा की गयी। निर्णय के साथ ही साथ कहा गया कि उस समय कोरोना के हालात और एचआरडी मंत्रालय के साथ ही यूजीसी की गाइड लाइन के तहत ही परीक्षाओं का आयोजन होगा। कुलपति ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखते रहने की अपील की।

Visits: 64

Leave a Reply