कोरोना संक्रमितों ने पार किया ढाई सौ का आंकड़ा

गाजीपुर,20 जून 2020। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। शुक्रवार 19 जून को 10 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में बेचैनी बढ़ गयी है।
इन नए संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले के कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 257 हो गई है। अब तक पाए गए संक्रमित मरीजों में से 163 मरीज स्वस्थ हो कर वापस जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 है।सभी मरीजों को मुहम्मदाबाद के कोविड-19 के एल वन अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा ने दी है।
बताते चलें कि जिले में 17 जून को मिले संतुलित गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इसमें विकासखंड देवकली के रामपुर बंतरा, कासिमाबाद के दहेन्दू व हसनपुर गंगौली, मुहम्मदाबाद के जमालपुर, नगसर थाना क्षेत्र के असावं गांव तथा शहर के कई क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाया गया है जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि हॉटस्पॉट गांव में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का सत्र से पालन कराना सुनिश्चित किया गया है।

Visits: 111

Leave a Reply