प्रोन्नति !  राजन शुक्ला समेत 20 प्रमुख सचिव बने अपर मुख्य सचिव

लखनऊ, 18 जून 2020। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति के बाद 20 वरिष्ठ प्रमुख सचिव (आईएएस) अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल द्वारा इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है। वर्ष 1988 बैच के नौ और वर्ष 1989 बैच के 11 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1988 बैच की आईएएस जूथिका पाटणकर वर्तमान में केंद्र में तैनात हैं, इसलिए उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति देने पर सहमति बनी है अर्थात उनके प्रदेश वापस आने पर स्वत: पदोन्नति मिल जाएगी। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को नियत वेतनमान 2,25000 (सातवें वेतन आयोग में यथासंशोधित पे मेट्रिक्स में लेवल-17) में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दी गई है।
बताया गया है कि मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कल बुधवार को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई। इसमें दोनों बैच के अधिकारियों को पदोन्नति देने संबंधी प्रस्तावों को रखा गया। बैठक में एक-एक नामों पर चर्चा हुई इसके बाद पदोन्नति देने पर सहमति बनी। डीपीसी की बैठक के बाद पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के पास स्वीकृत हेतु भेजा गया। उनकी स्वीकृति के बाद दोनों बैच के 20 आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने संबंधी आदेश जारी किया गया। . पदोन्नति पाने वालो में वर्ष 1988- के आलोक कुमार प्रथम, डा. राजनीश दुबे, राजन शुक्ला, नवनीत कुमार सहगल, एमवीएस रामी रेड्डी, मनोज कुमार सिंह, टी वेंकेटेश, अरविंद कुमार व एस राधा चौहान तथा वर्ष 1989 के मुख्य सचिव के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका एस गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा, डा. प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन प्रसाद, सुरेश चंद्रा, संजय आर भूसरेड्डी, अनिल कुमार द्वितीय शामिल हैं।

Views: 112

Leave a Reply