गंगा दशहरा पर गंगा विचार मंच द्वारा गंगा आरती एवं शरबत वितरण

प्रयागराज,01 जून 2020। गंगा अवतरण दिवस पर प्रयागराज गंगा तट पर सोसल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए गंगा जी की आरती अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा की गयी। साथ ही गंगा अवतरण दिवस पर गंगा तटों पर सभी स्नानार्थियों को मास्क, सेनेटाईजर के प्रयोग के लिए अनामिका चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने जागरूक किया एवं लाक डाउन की वजह से शुद्ध हुए गंगा जल को इसी प्रकार सदैव शुद्ध रखने का संकल्प दिलाया। इसी क्रम में गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा विचार मंच द्बारा गंगा तट पर सोसल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए शरबत का वितरण भी किया गया।
अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच तथा सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में भाजपा के जिला अध्यक्ष महानगर गणेश केसरवानी ने आगंतुकों, नगर निगम कर्मचारियों, तीर्थ यात्रियों, राहगीरों, ई-रिक्शा चालकों, दुकानदारों को शरबत वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक करते हुए मास्क, साबुन,हैंड सेनेटाईजर का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में नीलम शुक्ला,आकाश शुक्ला, दिनेश श्रीवास्तव, अन्नू निषाद, सजल अग्रवाल,पंकज, कैप्टेन सुनील निषाद, गुप्ता,प्रियांशु गुप्ता,मोहित निषाद,,सुशील निषाद,अमन कुमार,नरेश कश्यप,माया देवी, चंदन निषाद,सुमन बाला,आनंद जायसवाल, आलोक निषाद,जया निषाद,मृणाली मिश्रा, राकेश मिश्रा आदि ने योगदान दिया।
रिपोर्ट – फ़िरोज़ आलम खान सह-संयोजक गंगा विचार मंच प्रयागराज

Visits: 32

Leave a Reply