काल बनकर आया गंगा दशहरा, दो सगे भाई सहित तीन किशोर गंगा में समाये

गाजीपुर,01जून 2020। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में गंगा दशहरा काल बनकर आया। गंगा नदी में स्नान को गये तीन किशोरों की गहरे पानी में डुबने से मौत हो गयी।
बताया गया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के
मोहनपुरवा मुहल्ले के निवासी सुरेन्द्र कश्यप के पुत्र शिवम 18 वर्ष व सौरभ 17 वर्ष और चुन्ना पुत्र अंजनी 17 वर्ष गंगा दशहरा के पर्व पर आज सुबह गंगा स्नान को छोटा महादेवा घाट पर गये थे। स्नान के दौरान दोनों सगे भाई और चुन्ना गहरे पानी में समा गये। हादसे की जानकारी होते ही मोहनपुरवा मुहल्ले में कोहराम मच गया। घाट पर स्धानीय लोगों सहित मोहनपुरवा के नागरिकों की भीड़ जूट गयी और लोग उनकी खोज के लिए गंगा नदी में उतर पड़े।
हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर तेजस्वील चावला, कोतवाल धनंजय मिश्रा तथा गोराबाजार चौकी प्रभारी केपी सिंह सहित पुलिस टीम वहां पहुंची। गोताखोरों व लोगों की मदद से तीनों किशोरों के शव नदी से बरामद किया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।
उल्लेखनीय है कि महादेव घाट पर प्रतिवर्ष नदी में डूबने के हादसे होते रहे हैं।देखें ……..

Visits: 70

Leave a Reply