पूर्व मंत्री ने बांटे मास्क और काढ़ा पाउडर

गाजीपुर,01 जून 2020। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोंना संक्रमित मरीजों की संख्या पर स्वाभाविक चिन्ता एवम लॉक डाउन-1 से ही जनसहयोग से स्थापित एवं संचालित रसोई से जुड़कर जरूरतमंदो की अनवरत सेवा कर रहे कर्मवीर साथियों और जन सामान्य के बीच सेवा कार्य में लगे सभासद गोपाल जी वर्मा एवं सुशील वर्मा आदि को संक्रमण से बचाव के आवश्यक सामग्री तथा प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु अत्यधिक चिंतित होते हुए पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने विशेष एन 95 मास्क तथा आयुष मंत्रालय द्वारा अधिकृत एवं अपने लखनऊ स्थित श्रीराम चन्द्र वैद्य आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के औषधि निर्माण प्रयोगशाला में निर्मित कराये गये काढ़ा पाउडर का स्वयं अपने हाथों से सबके बीच वितरण किया। भोजन वितरण कार्यक्रम के आज 64वें दिन आवास से संचालित हो रहे पुनीत कार्यक्रम में योगदान कर रहे साथियों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की कामना के साथ ही सभी से अपने दैनिक जीवन में बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करते रहने का अपील भी श्री मिश्र ने की। आज के दानदाता हरिशंकरी निवासी ओमप्रकाश तिवारी “बच्चा”, लाल दरवाजा निवासी नितिन अग्रहरि ,मुगलपुरा निवासी विक्की वर्मा के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए नगर के विभिन्न मुहल्लों में डोर टू डोर जाकर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुँचानें का कार्य कर रहे अपने वालंटियर्स के प्रति पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय,मो० परवेज, मनी सिंह,अभिषेक तिवारी,रोहित गुप्ता,अवधेश गुप्ता,मयंक तिवारी,दीपक वर्मा, गोपाल जी वर्मा, सौरभ तिवारी, राज सैंनी,विक्की यादव,रामबाबू वर्मा,रामनिवास कुशवाहा,राहुल वर्मा,बबलू यादव,चंदन वर्मा,बृजेश गुप्ता,कमलेश वर्मा,सहित सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Visits: 53

Leave a Reply