जन सहयोग और कर्मयोद्धाओं की मदद से खाना वितरण अनवरत जारी

गाजीपुर,23 अप्रैल 2020। कोरोंना संकट की इस घड़ी में समाज के सुसम्पन्न जनता के सहयोग से भोजनालय स्थापित करते हुए ऐसे प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों में उनके घर दरवाजे तक सुबह-शाम दोनो वक्त के भोजन की पहुँच सुनिश्चित हो सके इसके लिए मेरी तरफ से की गयी एक अपील पर “साथी हाथ बढ़ाना,एक अकेला थक जाएगा मिलकर बोझ उठाना “ इन शानदार पंक्तियो की बरबस याद दिलाते हुए गाजीपुर की दानवीर जनता ने अपनी एकजुटता का परिचय देकर जिस तरह अपने मदद का हाथ आगे बढ़ाया और अब तो अन्य जनपदो से भी इस भोजनालय में सहयोग मिलने का जो सिलसिला शुरू हो चुका है उससे मन में यह विश्वास और मजबूत होता जा रहा है कि कोरोंना से मिलकर जंग लड़ने की इस कवायद में ” भुखे को भोजन कराने से भगवान को प्रसन्नता मिलती हैं ” की पवित्र भावना से संचालित इस कल्याणकारी प्रयास के चलते अब हालात सामान्य होने तक कोई जरूरतमंद भुखा नहीं सोयेगा। इस पुनीत कार्य के लिए अपनी संवेदनशीलता का प्रदर्शन कर रहे दानदाताओं और इस अभियान को अपने श्रम एवं समय दान से निरंतर आगे बढ़ा रहे कर्मवीर साथियों के लिए मेरे पास सम्मान का कोई ऐसा शब्द नहीं कि कैसे मैं इनका अभिनंदन, वंदन और नमन करूं। उक्त बातें भोजन पैकेट वितरण कार्यक्रम के आज पच्चीसवें दिन इस नेक पहल से जुड़कर गति प्रदान करने में अपना योगदान कर रहे साथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं, इस क्रम में बताते चलें कि आज के दानदाताओं में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी श्रीप्रकाश केशरी ” गुड्डू जी “, बर्तन व्यवसायी शंकर प्रसाद जी एवं युवा समाजसेवी साहिल वर्मा जी ने खाद्य सामग्री एवं नगद राशि से अपना सहयोग प्रदान किया। इनके कार्य को अनुकरणीय बताते हुए श्री मिश्र ने सबके प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए कहा कि आज लगभग 3000 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण का कार्य किया गया। पूर्व मंत्री ने इस कार्य में लगे कर्मवीर साथियों सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,गुड्डू केशरी, रणजीत वर्मा,अजय यादव सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Views: 27

Leave a Reply