राहत कार्य में जी जान से समर्पित समाजसेवियों व कर्मयोद्धाओं ने सम्भाला है मोर्चा

गाजीपुर,20 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस जैसे खतरनाक महामारी से निपटने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात डयूटी दे रहे कर्मवीरों के इस त्याग को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। इस तपती धूप में इन्हे भी सहयोग की अवश्यकता है। सोमवार को समाजसेवी व पूर्व सभासद संजय सिंह ने नगर के लगभग सभी चौराहे, पीजी कॉलेज,विकास भवन,प्रकाश नगर,लंका,सिचाई विभाग,कचहरी,महुआ बाग, विशेश्वर गंज,मिश्र बाजार,कोतवाली,गोइजीतर, टाउन हाल,स्टीमर घाट,रौजा तिरहा आदि का भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी, पुलीसकर्मी, वृद्धाश्रम में व गरीब असहायों में 400 लंच पैकेट व बोतल पानी का वितरण किया। पूर्व सभासद संजय सिंह ने कहाकि इस तरह के कर्मवीरों व गरीब असहायों का सेवा व सहयोग करना मुझे अच्छा लगता है। आगे भी अपने शक्ति अनुसार इन कर्मवीरों सहित गरीब असहायों में लंच पैकेट वितरण किया जायेगा।
कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन के कारण खाने को मोहताज लोगों तक राहत सामग्री लेकर जरुरतमंदों तक पहुंच रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में लगातार निष्ठा से अपने मानवीय धर्म को सार्थक कर रहे हैं।
सादात उत्तरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू ने अपने सहयोगियों संग लाक डाउन से अब तक क्षेत्र के गदाईपुर,भवंरूपुर, भरतपुर, दशरथा, भाला खुर्द, रायपुर,बघांव, बघाईं, बहरियाबाद,हाजीपुर,मीरपुर,प्यारेपुर,बिरभानपुर, मलकनगांव इब्राहिमपुर,दढवल,मजुई तथा सादात नगर के वार्ड तथा गांवों के गरीब, असहाय,निर्बल जनो के बीच पहुंच कर परेशान लोगों में भोजन तथा राशन सहित जरुरी सामानों का वितरण कर भारतीय जनता पार्टी के सोच विचार को सार्थकता प्रदान कर रहे हैं। संदीप सिंह सोनू ने बताया कि पार्टी सोच तथा निर्गत कार्ययोजना में अब तक लगभग 7000 से उपर मोदी टिफिन के रूप में बने भोजन तथा ढाई हजार से ज्यादा राशन एवं जरुरी सामानों की मोदी कीट का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा इनके प्रेरणा से अब तक 5 लाख,80हजार से उपर की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में भी जमा करवाया जा चुका है। इसके अलावा 2500 से ज्यादा आरोग्य सेतु एप्प तथा 2000से उपर मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किए गए हैं।
इस कार्य में राजू सिंह, अरविंद सिंह,मनीष यादव, घनश्याम सोनी,अरुण सिंह, जितेन्द्र सोनकर, सुशील गुप्ता,योगेन्द्र चौहान एवं कुंदन सिंह आदि लगातार लगकर जनता का सहयोग कर रहे हैं।
इसीक्रम में मनश्वी सोशल वेलफेयर सोसायटी (MSW) द्वारा विधवा, गरीब असहायों मे राहत सामग्री 19वें दिन भी बांटा गया। जिसमे चावल, आटा, आलू सहित दाल, फ्रूट जूस बिस्कुट आदि का वितरण किया। केवल गरीबों में ही नहीं बल्कि कड़ाके की धूप में सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों में लंच पैकेट वितरण किया गया। वही सोशल वेलफेयर सोसाइटी की इस सराहनीय कार्य को देख शहर से लेकर गांव तक चर्चाएं खूब हो रही हैं। सोशल वेलफेयर सोसाइटी के टीम द्वारा गरीब निराश्रितों व असहायों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है। कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो किराये के मकान मे रहते है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपनी जीविका चलाते हैं, लेकिन लॉक डाउन के चलते वह काम करने में असमर्थ हैं, जिसके चलते आज वह परिवार दाने दाने को मोहताज है, या जो व्यक्ति राहत सामग्री प्राप्त करने से वंचित रह गये हैं, ऐसी स्थिति में हम सभी उन परिवारों को चिन्हित करके उनको राहत सामग्री उपलव्ध करा रहे हैं। इस नेक कार्य व गरीबों की सहायता करने मे हमारे सहयोगी जी जान से लगे हैं।

Views: 29

Leave a Reply