गरीब परिवार ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार,मनबढ़ो पर लगाया मारपीट का आरोप

गाजीपुर,20 अप्रैल 2020। सुहवल थाना क्षेत्र के पटखौलिया निवासी कुबेर बिन्द ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर चार नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि पंप्रार्थी कुबेर बिंद पुत्र अतरर्जन बिंद ग्राम पटखौलिया थाना सुहवल जिला- गाजीपुर का निवासी है और अधिया बटाई पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गत 15 अप्रैल को जब मेरा परिवार नारायण राय के खेत से भूसा ढो रहा था कि अचानक शुगवलिया गांव के कुछ दबंग व मनबढ़ अपराधिक प्रवृति के धर्मेंद्र पुत्र हरबंस यादव, विपिन पुत्र सुदर्शन, हनुमान पुत्र राम दरस, राहुल पुत्र वीरेंद्र उर्फ ललन और पांच अज्ञात लोगों
ने मुझे वह मेरी पत्नी चिरई देवी, पुत्री ममता बिंद व दामाद डब्ल्यू बिंद पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर बिंद ग्राम फाक्सगंज थाना कोतवाली जिला गाजीपुर को डंडा लात से मारा पीटा। वे हमलोगों को गाली देते हुए कह रहे थे कि साले गुलामी करते हो और हम लोगों के खिलाफ बोलते हो,आइंदा से कभी हम लोगों को रोका टोका या एफ आई आर दर्ज कराने की कोशिश की तो जानमाल व इज्जत से भी हाथ धो बैठोगे।
बताया गया कि उसी दरम्यान गायत्री देवी पत्नी राम नारायण बिंद ग्राम पटखौलिया द्वारा बीच बचाव करने व शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। उनके द्वारा हमले से मुझे, मेरी पत्नी व दमाद को काफी चोटें आई। हम लोग प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने थाना सुहवल गए तो थानाध्यक्ष ने हलके के एएसआई को एफ आई आर दर्ज करने को कहा था। तीन दिन के बीच उन्होंने तीन बार थाने पर बुलाकर परेशान किया पर एफ आई आर दर्ज नहीं की और विपक्षियों के दबाव में हम लोगों पर जबरदस्ती सुलह कराने का नाजायज
दबाव बना रहे हैं।
प्रार्थी कुबेर ने आवेदन की प्रति जिलाधिकारी गाजीपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को प्रेषित कर प्रार्थनापत्र के आधार पर एफ आई आर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने तथा अपने परिवार की जानमाल व इज्जत की रक्षा की गुहार लगाई है।

Views: 252

Leave a Reply