अवैध शराब निर्माण में लगे तीन अभियुक्त मय शराब गिरफ्तार, एक फरार

गाजीपुर,14 अप्रैल 2020। अवैध शराब निर्माण व बिक्री की धरपकड़ में लगी करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब निर्माण में लगे तीन अभियुक्तों को मय 50 लीटर शराब व लहन के साथ धर दबोचा, जबकि एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।
बताया गया कि कच्ची देशी शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ में लगी पुलिस को बजरिये मुखवीर सूचना मिली कि अवधेश बिन्द अपनी झोपड़ी में अपने साथियों के साथ मिलकर कच्ची अवैध मिलावटी शराब बनाकर बेचता है और शराब बनाने के सामान भी रखा है। पुलिस टीम जब उस स्थान पर पहुंची तो झोपड़ी में चार लोग बैठकर शराब बनाने, जमा करने तथा जमा शराब में यूरिया अपमिश्रित करते मिले। जब पुलिस टीम झोपड़ी में प्रवेश की, तो एक व्यक्ति पीछे से निकल कर भाग गया जबकि तीन लोगों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार बिन्द पुत्र विक्रम बिन्द, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम योगिन्दर बिन्द पुत्र बीरबल बिन्द तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश बिन्द पुत्र योगिन्दर बिन्द निवासीगण ग्राम गन्धपा थाना- करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर बताया। उन्होंने फरार होने वाले का नाम अवधेश बिन्द पुत्र रामनाथ बिन्द ग्राम गन्धपा थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम चारों लोग मिलकर अवधेश बिन्द की झोपड़ी में कच्ची शराब बनाते हैं तथा उसमें नशा बढ़ाने के लिये यूरिया मिलाते हैं। इससे शराब में ज्यादा नशा होता है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से मिलावट की हुई अवैध कच्ची शराब हरे रंग के तीन डिब्बों में कुल 50 लीटर, प्लास्टिक के पालीथिन में लगभग 02 किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण व एक नाद मिट्टी का जिसमें तसला व प्लास्टिक का रबड़ लगा पाइप बरामद हुआ। मौके पर लगभग 100 लीटर लहन मे से 1 लीटर लहन निकालकर प्लास्टिक के डिब्बे में रखा गया और शेष लहन को मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस ने विधिक कारर्वाई करते हुए अभियुक्तगणों को जेल भेंज दिया।
अवैध शराब बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक रवीन्द्रनाथ राय व संदीप कुमार, आरक्षीगण धर्मेन्द्र सिंह, नीरज यादव, सत्य प्रकाश यादव व मोबाइल टीम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Views: 58

Leave a Reply