एसटीएफ ! मुठभेड़ में शामिल टीम को दो लाख का पुरस्कार

लखनऊ, 24 फरवरी 2020। आतंक का पर्याय और बैंक लूट की कई घटनाओं में वांछित, शातिर डेढ़ लाख के ईनामी बदमाश फिरोज पठान को बस्ती में मार गिराने वाली एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट की टीम को प्रदेश सरकार द्वारा दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित महादेवा बाजार के पास पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी फिरोज पठान की एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट से मुठभेड़ हो गई। इसमें फिरोज पठान बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पास से 9 एमएम की एक कारबाइन, .32 बोर का एक पिस्टल और एक देसी आग्नेयास्त्र बरामद हुआ। फिरोज की गिरफ्तारी पर गोरखपुर जोन से एक लाख रुपये व प्रयागराज रेंज से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बस्ती व महराजगंज में बैंक लूट की घटनाओं और कौशाम्बी के दो ग्राहक सेवा केंद्रों पर हुए अपराधों में उसकी संलिप्तता के कारण पुलिस को सरगर्मी से उसकी तलाश थी।

Visits: 54

Leave a Reply