भारतीय हॉकी टीम खिलाड़ी के प्रथम जिला आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

गाजीपुर, 24 फरवरी 2020। जिले के सैदपुर क्षेत्र के करमपुर निवासी राजकुमार पाल ने भारतीय हॉकी टीम में अपना स्थान बनाकर पूरे देश में प्रदेश तथा जिले का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि राजकुमार पाल ने हॉकी की शुरुआत अपने गांव के ही श्री मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर से की थी। उसने इसी स्टेडियम में अपने गुरु तेजबहादुर सिंह से खेल के गुर सीखे और आज उनकी सीख के बदौलत भारतीय टीम में अपनी मजबूत पकड़ बना ली। आज जनपद में पहुंच कर वह सर्वप्रथम करमपुर पहुँच कर अपने गुरु से आशीर्वाद लिया। वहां उपस्थित क्षेत्रीय जनता और खिलाड़ियों ने पाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत राजकुमार पाल ने सारा श्रेय अपने गुरु को दिया, जिसके प्रयासों के बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि सैदपर ब्लॉक के करमपुर निवासी राजकुमार पाल ने भुवनेश्वर में गत दिनों हुए एफ.आई.एच हॉकी प्रो लीग में विश्व की नंबर एक टीम बेल्जियम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। अगले मैच में विश्व की नंबर दो टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार दो मैदानी गोल दागा था।

Visits: 36

Leave a Reply