एनएसएस ! शिविरार्थियों ने दलित बस्ती में लोगों को किया जागरूक

गाजीपुर, 20 फरवरी 2020। दुल्लहपुर क्षेत्र के डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज झोटारी धामूपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के शिविरार्थियों ने धामूपुर स्थित दलित बस्ती की साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
वक्ताओं ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब वातावरण स्वच्छ रहेगा तभी मानव स्वस्थ रहेगा। जिस प्रकार जल के बगैर मछली जिंदा नहीं रह सकती ठीक उसी तरह से मानव को स्वस्थ रहने के लिए वातावरण का स्वस्थ होना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए हम सभी लोगों को अपने घर मकान के अंदर बाहर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यथासम्भव वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि स्वस्थ वायु मिल सके।शिविरार्थियों ने लोगों से शिक्षा विशेषकर महिला शिक्षा के प्रति भी जागरूक किया। इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों को पीजी कॉलेज के प्रबंधक लालजी यादव ने हरी झंडी दिखाकर कॉलेज से रवाना किया। इस मौके पर डॉक्टर अनिल यादव, हरिशंकर तिवारी, शिवनारायण यादव, दीनानाथ यादव, डॉ उपेंद्र पाल व अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।

Visits: 30

Leave a Reply