जमीनी विवाद ! तीन फरार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर,17 जनवरी 2020। एसकेबीएम कालेज के प्रधानाचार्य व उनके भाई को जमीनी विवाद में मारकर लहुलुहान कर फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को दिलदारनगर थाना पुलिस ने सबेरे करीब नौ बजे दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के समीप पानी टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत तीस अक्टुबर को क्षेत्र के बहुअरा निवासी मु. नौसाद खाँ पुत्र इरशाद हसैन खां ने लिखित सूचना दिया कि उसके चचेरे भाई आशिफ़ अली व राशिद अली को गाँव के ही इस्तियाक खां,जावेद खां, औरंगजेब खाँ, परवेज खाँ,जुल्करनैन खाँ, खुरशीद खाँ पुत्रगण मुस्तफा खाँ तथा सरवर खां, आसिफ खां पुत्रगण जुल्करनैन खां व अखलाक पुत्र मुस्ताक द्वारा जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने के नियत से छुरा, लाठी, डण्डा, गड़ासा से मार पीट कर लहुलुहान कर दिया है।
घटना के आधार पर पुलिस ने विधिक कारर्वाई करते हुए सभी नौ हमलावरों के विरुद्ध न्याय संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस हमलावरों की खोज में जूट गयी। अभियुक्तों के फरार होने के चलते न्यायालय से एन0वी0डब्ल्यू0 प्राप्त कर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबीर ने अभियुक्तों के दिलदारनगर रेलवेस्टेशन के पास मौजूद होने की जानकारी दी। अभियुक्तों की खोज में लगी पुलिस टीम ने तत्काल वहां पहुंच कर फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में औरंगजेब खाँ व इश्तियाक खां उर्फ इताज खाँ पुत्रगण मुस्तफा खाँ तथा अखलाक खां उर्फ एकलाख खाँ पुत्र मुस्ताक खाँ निवासी ग्राम बहुअरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर रहे। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक काररवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेंज दिया।फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र भाई पटेल तथा आरक्षीगण कुन्दन यादव, रविन्द्र पाल, सत्येन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव व नवनीत कुमार शामिल रहे।

Visits: 41

Leave a Reply