पत्रकार वार्ता! मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विपक्षियों पर लगाया जनभावनाओं को भड़काने का आरोपी

गाजीपुर, 06 जनवरी 2020। जिले के प्रभारी मंत्री तथा उ प्र सरकार के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शहर के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रविवार को पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों की भावनाओं को भड़काकर घृणित सोच वाले संगठन व पार्टियां जनता को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी किसी के साथ विभेद नहीं करती और आज हम नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन मे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को बेनकाब करने के लिए घर घर जाकर इस कानून से लोगों को अवगत कराने का अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस परेशानियों और कष्ट की हम कल्पना मात्र से सिहर उठते हैं, उससे भी बुरी यातना, प्रताड़ना झेल रहे लोगों को नागरिकता देने से, उनको सम्मान से जीवन जीने का अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के जनसमर्थन से विकृत मानसिकता के लोग प्रायोजित रुप से उपद्रव करने वाले संगठनों से जुड़े लोग हैं । पाकिस्तान मे नानकाना साहब की घटना से सम्बंधित सवाल पर मंत्रीजी ने कहा कि हम सिख को अपने धर्म से अलग नहीं मानते, यह घटना पाकिस्तान नहीं दुनिया के लिए निंदनीय है।पुरी दुनिया में सह अस्तित्व के मानसिकता की भावना के साथ सबके धार्मिक तौर तरीकों को बिना रोक-टोक पूरा करने का अधिकार मिले, सभी धर्म परम्पराओं को सम्मान मिले। यह हमारी सोच है तथा यही हमारा प्रयास भी है। जो लोग किसी के दूसरे धर्म व परम्पराओं को सम्मान नहीं देते उसके खिलाफ सरकार व भाजपा खड़ी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, योगेश सिंह, शशिकांत शर्मा उपस्थित थे।

Visits: 36

Leave a Reply