तोहफा ! पुलिस अधिकारियों को मिली पदोन्नति

लखनऊ, 31 दिसम्बर 2019। नववर्ष की पूर्व संध्या पर सरकार ने पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति का तोहफा दिया है।
बताया गया है कि 1988 और 1989 बैच के आईपीएस अफ़सर एडीजी से प्रमोट होकर डीजी बनाये गये हैं। प्रदेश में वैकेन्सी के हिसाब से उन्हें नये पद पर पोस्टिंग मिलेगी। 1988 बैच के एडीजी पॉवर कारपोरेशन कमल सक्सेना,एडीजी
ट्रैफ़िक विजय कुमार, एडीजी पीटीसी बृज राज मीणा,1989 बैच के एडीजी रूल्स एंड मैनुवल चन्द्र प्रकाश,एडीजी क़ानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री डीजी बने।
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी बने आईजी से एडीजी…..
मेरठ रेंज आलोक सिंह, साईबर क्राईम अशोक कुमार सिंह, सिक्योरिटी रवि जोसेफ़ लोककू, पीएसी सेंट्रल ज़ोन राम कुमार बने एडीजी। वहीं 2002 बैच के आईपीएस अफ़सर प्रमोट होकर डीआईजी से आईजी बने हैं। इसमें
डीआईजी सीबीसीआईडी धर्मवीर,डीआईजी पीएसी अनिल कुमार राय,डीआईजी टेक्निकल सर्विस विजय भूषण,डीआईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह,डीआईजी रेंज झाँसी सुभाष सिंह बघेल, डीआईजी पीएचक्यू राकेश शंकर,डीआईजी एटीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, डीआईजी सिक्योरिटी रतन कान्त पाण्डेय,डीआईजी इंटेलीजेंस हेड क्वार्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंज पीयूष श्रीवास्तव प्रमोट होकर आईजी बनाये गए हैं।
इसी क्रम में 2006 बैच के आईपीएस अफ़सर डीआईजी बनाये गये हैं। इसमें एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुल्हरी,एसपी सीतापुर एल आर कुमार,एसपी मथुरा शलभ माथुर,कमांडेंट 11वीं बटालियन पीएसी डॉ मनोज कुमार, एसपी सीबीसीआईडी अशोक कुमार पाण्डेय,एसपी इंटेलीजेंस गंगानाथ त्रिपाठी, एसपी पॉवर कारपोरेशन साधना गोस्वामी,एसएसपी कानपुर अनन्त देव तिवारी,एसपी ट्रेड टैक्स शिव प्रसाद उपाध्याय को डीआईजी पद पर प्रोन्नत किया गया है।

Visits: 68

Leave a Reply