रोजगार मेला ! 486 प्रतिभागियों को मिला जाब लेटर

गाजीपुर, 10 दिसम्बर 2019। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के मैदान में आयोजित रोजगार मेले में
आगंतुक विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 486 युवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे चमक उठे।
रोजगार मेले के मुख्‍य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण सरकारी नौकरी मिलना संभव नही है। आज लोग सरकारी नौकरी छोड़कर प्राईवेट नौकरी को तजब्बो दे रहे हैं क्‍योंकि प्राईवेट सेक्‍टर में आगे बढने के अनेकों मौके मिलते है। आज के दौर में जो जीतना मेहनत करता है वह उतना ही आगे बढ़ता है। उन्होंने गा नौजवानों से मन लगाकर मेहनत करने की सलाह दी और भविष्य में और बड़ा रोजगार मेला आयोजित कर अन्य बड़ी कम्पनियों सहित महिंद्रा एण्‍ड महिंद्रा कम्‍पनी को गाजीपुर लाकर नौजवानो को रोजगार दिलायेंगे। इस रोजगार मेले में उत्‍तर प्रदेश रोडवेज, पीएनबी मेट लाइफ, शिव शक्ति बॉयोटेक्‍नोलॉजी वाराणसी, पुखराज हेल्‍थ केयर, प्राईवेट लि. जालंधर, न्‍यू यूनिक केयर हेल्‍थ प्रा.लि., बिथुना फटिलाइजर वाराणसी, एलआईसी गाजीपुर, सोनम एक्‍वा हेल्‍थ केयर वाराणसी, जी फोर एस सिक्‍योर सैलयूशन इंडिया आदि कम्‍पनियो के स्‍टाल लगे हुए थे। कौशल विकास मिशन के प्रबंधक राजेश कुमार के अनुसार आज रोजगार मेले में 3200 बेराजगार नौंजवानों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें जिसमें 486 नौंजवानों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, सेवायोजन अधिकारी सहित अन्य विभागों के लोग उपस्थित रहे।

Visits: 35

Leave a Reply