ऋण आवेदकों का साक्षात्कार सम्पन्न

गाजीपुर, 05 दिसम्बर 2019। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के अन्तर्गत ऋण लेने के इच्छुक आवेदकों का साक्षात्कार डीएम ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में कल विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
। इस योजना में लाभ लेने हेतु जिला खादी ग्रामोद्योग, गाजीपुर में 157 अभ्यार्थियों ने तथा 62 अभ्यार्थी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, वाराणसी में प्रस्तुत किये थे। जिलाधिकारी के समक्ष साक्षात्कार में 219 आवेदन प्रस्तुत हुए। सभी आवेदकों के प्रमाण पत्र सही पाये गये। साक्षात्कार के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया,उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गाजीपुर (संयोजक/सदस्य), जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सदस्य, सहायक निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयो, वाराणसी सदस्य, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, गाजीपुर उपाध्यक्ष, अग्रणी जिला प्रबन्धक, यू.बी.आई गाजीपुर, सदस्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास उ0प्र0 अनु0 जाति वित्त एवं विकास निगम सदस्य, जिला नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर सदस्य, निदेशक एम0 एस0एम0ई वाराणसी सदस्य, प्रधानाचार्य आई टी आई सदस्य, प्रधानाचार्य पालीटेक्निक सदस्य, ओम प्रकाश वर्मा सभासद सदस्य, सरोज कुमार जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में टास्क फोर्स समिति(डी.एल.टी.एफ.सी) द्वारा आवश्यकतानुरूप अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया में उपस्थित रहे।

Visits: 47

Leave a Reply