विवाद !  आईटीबीपी के जवान ने अपने पांच साथियों की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी उड़ाया

नारायणपुर (छत्तीसगढ़),04 दिसम्बर 2019। जिले के धौदई क्षेत्र के कडेनार में स्थित आईटीबीपी कैम्प में बुधवार सुबह क्रुद्ध आईटीबीपी के जवान रहमान खान ने अपने साथियों पर अन्धाधुन्ध फायरिंग कर कई जवानों को मौत की नींद सुला दिया। इस फायरिंग में जहां जवानों की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके बाद रहमान खान ने स्वयं को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।घटना के तत्काल बाद सभी जख्मी जवानों को हेलिकॉप्टर से इलाज हेतु रायपुर पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान एक और जवान की मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि आईटीबीपी के धौदई क्षेत्र के कडेनार कैम्प में आज सुबह पौने नौ बजे हुई फायरिंग में कुल 6 जवानों की मृत्यु हो हुई। बस्तर आईजी पी.सुंदरराज के सम्भावना जताई है कि, यह आपसी विवाद का मामला प्रतीत होता है। वैसे फायरिंग का कारण जांच के उपरांत ही पता चल सकेगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग में मृत जवानों में कांस्टेबल मसुदुल रहमान निवासी नादिया, पश्चिम बंगाल (फायरिंग करने का आरोपी),हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह निवासी संदियार, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, कांस्टेबल सुरजीत सरकार निवासी नॉर्थ श्रीरामपुर, बर्द्धवान, पश्चिम बंगाल, हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह निवासी जागपुर, लुधियाना, पंजाब, कांस्टेबल बिश्वरूप महतो निवासी खुक्रामपुरा, पुरलिया, पश्चिम बंगाल तथा कांस्टेबल बेजीश ए.सी. निवासी एरावत्तूर, कोझिकोड, केरला हैं। जख्मी जवानों में कांस्टेबल उल्लास एस.बी निवासी पुलिमठ, तिरुवंद्रापुरम, केरला तथा कांस्टेबल सीताराम दून निवासी नयाबास, नागौर, राजस्थान हैं।

Visits: 102

Leave a Reply