धामूपुर ! राशन की नई दुकान के चयन हेतु खुली बैठक 13 नवम्बर को

गाजीपुर, 06 नवम्बर 2019। जखनियां तहसील के धामूपुर गांव के कोटेधारक की मनमानी से क्षुब्ध ग्रामवासियों के काफी प्रयासों के बाद आखिरकार कोटेधारक की दुकान को जिला प्रशासन की पहल पर निरस्त किया गया था। अब निरस्त राशन की दुकान के स्थान पर नयी दुकान लिए जिलाधिकारी ने बीडीओ और एसडीएम को गांवों में खुली बैठक कराने के निर्देश दिए हैं।
वर्तमान में यह दुकानें आसपास के गांवों में कोटेदार से संबद्ध हैं। ऐसे में कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। देरी हो जाने पर उन्हें राशन भी नहीं मिल पाता। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए निलंबित दुकानों पर नए कोटेदार की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं। धामूपुर गांव में अभियान प्रचार प्रसार एवं मुनादी चलाकर रिक्त दुकानों पर कोटेदार की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। अब 13 नवंबर को गांव में खुली बैठक कराने की मुनादी करायी गयी है। गाँव के समाजसेवी अनिकेत चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि अब गांव में नये कोटेधारक की दुकान का आवंटन खुली बैठक में होगा। इसके उपरांत अब लोगों को कोटे का राशन प्राप्त करने के लिए दूर नहीं जाना होगा।

Visits: 94

Leave a Reply