चक्रवात ! एक साथ दो-दो चक्रवात, गुजरात तट से टकराने की प्रबल सम्भावना

नई दिल्ली, 02 नवम्बर 2019। दो-दो चक्रवात के एक साथ आने की घटना यदाकदा ही दर्शनीय होती है। अरब सागर में इसका मिलना एक दुर्लभ संयोग ही कहा जायेगा। वैसे भी अरब सागर में साइक्लोन तो यदाकदा ही आते हैं, लेकिन इस बार अरब सागर में एक साथ दो-दो चक्रवात दिखाई दिए हैं। सेटेलाइट से इनकी जो तस्वीरें मिली है, उसने लोगों को हैरत में डाल दिया है। तस्वीरों में साइक्लोन ‘क्यार’ औऱ साइक्लोन ‘महा’ को एक साथ देखा जा सकता है।
इसमें चक्रवात ‘क्यार’ डीप डिप्रेशन की ओर है, जबकि चक्रवात ‘महा’ एक गम्भीर चक्रवात बनने की ओर अग्रसर है।
मौसम विभाग के खतरनाक चक्रवात ‘महा’ 5 नवम्बर की रात को घुमाव के साथ अगले दिन 6 नवम्बर को गुजरात तट से टकराने की सम्भावना है।इसकी वास्तविक स्थिति का पता चार नवम्बर को मिल सकेगा। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘महा’ के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है। इसके प्रभाव के चलते लक्षद्वीप में भारी बारिश होने का भी अनुमान है, जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने लक्षद्वीप को “रेड मैसेज” जारी किया है।

Visits: 97

Leave a Reply