झारखंड ! विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल,  पांच चरणों में  सम्पन्न होगा मतदान

नई दिल्ली, 01 नवम्बर 2019। झारखंड विधान सभा के चुनाव की तिथियां घोषित हो गयी। चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों ने कमर कसकर अपनी चाल तेज कर दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज प्रेस वार्ता में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। बताया गया कि 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 23 दिसंबर को होगी।
पांच चरणों के मतदान के प्रथम चरण में तेरह सीटों पर मतदान 30 नवम्बर को, दूसरे चरण में बीस सीटों पर मतदान सात दिसंबर को,तीसरे चरण में सत्रह सीटों पर मतदान 12 दिसंबर को, चौथे चरण में पन्द्रह सीटों पर मतदान 16 दिसंबर को तथा पांचवें और आखिरी चरण में सोलह सीटों पर मतदान 20 दिसंबर को सम्पन्न होगा। मतगणना 23 दिसम्बर को सम्पन्न होगी। इस चुनाव में झारखंड में 2.265 करोड़ मतदाता हैं।

Visits: 55

Leave a Reply