राष्ट्रीय संगोष्ठी ! राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में 8नवम्बर को

गाजीपुर, 17 अक्टूबर 2019। “राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर” एवं “हिंदी परिषद, गाजीपुर”के संयुक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में “समकालीन वैश्विक परिदृश्य एवं महात्मा गांधी” विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आगामी 8नवम्बर, 2019 को किया गया है।
“समकालीन वैश्विक परिदृश्य एवं महात्मा गांधी” विषयक गोष्ठी के उप विषय –
1-साहित्य पर गांधी का प्रभाव
2-समाजिक सद्भाव और गांधी
3-धार्मिक समन्वय एवं गांधी
4-राष्ट्रीय एकता और गांधी
5-पर्यावरण संरक्षण और गांधी
6-भारतीय अर्थव्यवस्था और गांधीवादी समाजवाद
7-सामाजिक, राजनैतिक परिवर्तन और
गांधीवादी तकनीक
8-रामराज्य की संकल्पना और महात्मा गांधी
9-राष्ट्रभाषा और महात्मा गांधी
10-स्वदेशी आंदोलन और महात्मा गांधी की भूमिका
11-भारतीय शिक्षा प्रणाली और गांधीवादी दृष्टि
निर्धारित हैं।
उक्त जानकारी आयोजन समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार’अनंग’ ने दी है। उन्होंने उपरोक्त विषयों से सम्बन्धित शोध आलेख भेजने वाले साहित्यकारों व शोधार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने शोध आलेख कृतिदेव-10 फांट में टंकित कराकर dr.pramodanang@gmail.com पर 31 अक्टूबर,2019 तक भेज दें। प्राप्त शोध आलेख को आईएसबीएन युक्त ग्रन्थ में प्रकाशित किया जायेगा।
इसका पंजीकरण शुल्क ₹500/(पांच सौ मात्र)है।
उक्त सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए
आयोजन समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार’अनंग’से उनके मो.नं. 9450725810 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Visits: 79

Leave a Reply