पचास हजारी दो इनामियां बदमाश चढ़े पुलिस के रडार पर

गाजीपुर 16 अक्टूबर 2019। जिले में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु अपराधियों की धरपकड़ में लगी जिला पुलिस को भारी सफलता मिली है। थाना नंदगंज तथा स्वाट टीम ने आज नन्दगंजथाना क्षेत्र के सिहोरी ताल की टूटी पुलिया के समीप से पचास पचास हजार के दो इनामियां बदमाशों को हल्की मुठभेड़ के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया। जामा तलाशी में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नाइन एमएम की दो देसी पिस्टल व चार मैगजीन, एक देसी तमंचा 315 बोर व नाइन एम एम के 34 कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किया। दुर्दांत अपराधियों की पहचान मोहित वर्मा उर्फ रवि पुत्र प्रमोद कुमार वर्मा निवासी कस्बा सैदपुर कोतवाली सैदपुर गाजीपुर व राहुल राय पुत्र मुन्ना राय निवासी देवरिया थाना जमानियां जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने आज प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी। बताया गया कि थानाध्यक्ष नंदगंज क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु शादियाबाद मोड़ के समीप अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद थे,तभी वहां स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीम के साथ आ पहुंचे। उसी दरम्यान सूचना मिली कि सिहोरी ताल के समीप टूटी पुलिया के पास दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुए दोनों पुलिस टीम शीघ्र सिहोरी ताल पर धमक पड़ी।अचानक पुलिस टीम को देखते ही दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया परंतु चौकन्नी पुलिस ने दोनों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 15 जुलाई को नंदगंज थाना क्षेत्र से व्यापारी का अपहरण कर 500000 फिरौती मांगीथी और 1 जून को सैदपुर के रावल मोड़ पर जितेंद्र की गोली मारकर हत्या की थी तथा वर्ष 17 में एक व्यापारी के जेवर लूट कांड में अपने साथियों के साथ शामिल होना स्वीकार किया।
बताते चलें कि मोहित वर्मा पर जनपद के सैदपुर और नंदगंज थाने में 13 तथा राहुल राय पर सदर, जमानिया तथा नंदगंज थाने में 8 मुकदमे दर्ज हैं। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक विजय यादव, एचसीपी संजय कुमार पटेल और आरक्षी राणा प्रताप, भाईलाल, संजय प्रसाद, राम प्रताप सिंह, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, विनय यादव, रोहित चौहान तथा नंदगंज थाने के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनीत राय, उ.नि. संजय कुमार मिश्रा तथा आरक्षी सुबरन यादव, कासिम सिद्दीकी व विकास कुमार मौजूद रहे।

Visits: 89

Leave a Reply