जियो ! अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए वसूलेगा चार्ज

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2019। मोबाइल सेवा प्रदाता रिलायंय जियो ने अब अपने उपभोक्ताओं से किसी भी दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर बात करने पैसा वसूलने का निर्णय लिया है। यह चार्ज 6 पैसे प्रति मिनट का होगा। अभी तक जियो फ्री कॉलिंग सेवा प्रदान कर रही थी, लेकिन आईयूसी व्यवस्था पर ट्राई के रिव्यू फैसले के बाद जियो ने 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगाने का फैसला किया है।
रिलायंस जियो के अनुसार ट्राई के कारण जियो अपने नुकसान की भरपाई के लिए अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर ग्राहकों से चार्ज लेगा।
इसके साथ ही जियो ने अपने उपभोक्ताओं पर आने वाले अतिरिक्त बोझ के चलते उन्हें डेटा लाभ देने का निर्णय लिया किया है। इसके अनुसार जियो ने चार टॉप अप प्लान आरम्भ करने की घोषणा की है। जिसके अनुसार उपभोक्ता उन मिनटों का इस्तेमाल दूसरे नेटवर्क पर कर सकता है। नये प्लान में अब 10 रुपए के टॉप अप पर 124 मिनट और 1 जीबी डेटा, 20 रुपए के टॉप अप पर 249 मिनट और 2 जीबी डेटा, 50 रुपए के टॉप अप पर 656 मिनट और 5 जीबी डेटा और 100 रुपए के टॉप अप पर 1,362 मिनट और 10 जीबी डेटा मिलेगा।

Visits: 55

Leave a Reply