मेरीकॉम! विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर 2019। विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के कवार्टर फाइनल में भारत की छह बार की चैम्पियन एमसी मेरीकॉम ने मंगलवार को दूसरे दौर के मुकाबले में 51 किलोग्राम भारवर्ग में थाईलैंड की जुतामस जितपोंग को 5-0 से हराकर जगह बनायी। इससे पूर्व तीसरी वरीय मेरीकॉम को पहले दौर में बाई मिली थी।
अपने बदले हुए भारवर्ग 51 किलोग्राम में पहले विश्व खिताब के लिए रिंग में उतरी मैरी कॉम ने कमाल का प्रदर्शन किया। मेरी हालांकि पहले राउंड के अंत में थोड़ा डिफेंसिव होकर खेलीं और मौका मिलते ही पंच बरसाए। दूसरे राउंड में भी दोनों मुक्केबाज अपनी आक्रामकता के साथ विपक्षी पर प्रहार करते रहे। मेरी 1-2 के संयोजन से अंक बटोरने की कोशिश में थीं और अपनी फुर्ती के कारण जितपोंग के पंचों से बचाव करते हुए अच्छा पंच दिया। तीसरे दौर में भी मेरी ने दाएं और बाएं जैब का अच्छा इस्तेमाल किया और जितपोंग के करीबन आने पर अपरकट लगाकर अपनी जीत पक्की कर ली।

Visits: 55

Leave a Reply