नवरात्र ! महानवमीं पर पूजी गयीं जगद्जननी माता और की गयी आयुध पूजा

गाजीपुर, 07 अक्टूबर 2019। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नवमी तिथि को देवी मन्दिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नवरात्र के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। माता के भक्त इस आखिरी दिन को महानवमी पर्व के रूप में मनाते हैं। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां नवदुर्गों के अलग-अलग स्वरूपों को भक्त पूजते हैं। आज के ही दिन भक्तगण अस्त्र पूजा कर मां से आशिर्वाद मांगते हैं। अस्त्र पूजा को दुर्गा पूजा का अभिन्न अंग माना गया है। इस पूजा का संबंध दशहरे से भी है। मान्यता है कि मां दुर्गा ने अपने शस्त्रों के सहारे ही अत्याचारी महिषासुर का वध किया था। इसीलिए अस्त्र की पूजा करने की परंपरा है।

Visits: 55

Leave a Reply