तेजस !योगी ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए किया रवाना

लखनऊ, 04 अक्टूबर 2019। देश की प्रथम कॉर्पोरेट रेल “तेजस एक्सप्रेस” आज लखनऊ से दिल्ली के लिए दौड़ पड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इसे लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हवाई जहाज के समकक्ष मिलने वाली सुविधाओं से लैस यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी और इसका निर्धारित समय मात्र छह घंटे दस मिनट का होगा।आज स्पेशल ट्रेन के रूप में तेजस लखनऊ से 9:30 बजे रवाना होकर 10:40 बजे कानपुर पहुंची और चार बजे दिल्ली पहुंचेगी।
बताते चलें कि तेजस देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है। इसका सारा काम आईआरसीटीसी संभालेगी। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ और दिल्ली के बीच कानपुर सेंट्रल स्टेशन और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 4:30 बजे चलेगी और रात 10:45 लखनऊ पहुंचेगी। शनिवार से नियमित शेड्यूल के अनुसार लखनऊ से सुबह 6:10 बजे से चलकर 7:20 बजे कानपुर सेंट्रल और 12:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 3:35 बजे दिल्ली से चलेगी और 8:35 बजे रात में कानपुर तथा रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी ने इस ट्रेन के संचालन के लिए आईआरसीटीसी की टीम को बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया। सीएम योगी ने कहा कि तेजस को अन्य मार्गों पर भी आगे चलाना चाहिए ताकि अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।

Visits: 51

Leave a Reply