तड़तड़ाहट ! अपराधियों ने दिनदहाड़े ठेकेदार पर की गोलीबारी,गम्भीर अवस्था में भर्ती

वाराणसी,30 सितम्बर 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हौसलाबुलन्द अपराधियों का खौफ अब जनता पर पड़ने लगा है। आज पल्सर सवार अपराधियों ने आज दोपहर सदर तहसील में फॉर्च्यूनर सवार लोहिया नगर सारनाथ निवासी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार नितेश सिंह बबलू को गोली मार दी। दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से वहां सनसनी फैल गई। गंभीर अवस्था में घायल नितेश सिंह को आनन फानन में पुलिस इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचायी, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हत्यारों द्वारा गोली मारने का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। घटना की जानकारी पर मौके पर एसएसपी सहित अन्य आलाअधिकारी भी पहुंचकर मामले की तहकीकात हेतु मातहदों को निर्देशित किया। शहर में आये दिन हो रही हत्याओं पर लोग पुलिस की कार्य प्रणाली पर अंगुली उठाने लगें हैं।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी में अपराध अपने चरम पर है। आज की दुस्साहसिक घटना से पूर्व गत 22 जुलाई को पहड़िया के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी पाइप व्यवसायी धर्मेंद्र गुप्ता की घर के सामने ही हत्या कर हत्यारों ने पांच लाख रुपये लूट लिए थे,तो वहीं 3 सितंबर को कैंट थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में बाइक सवार हमलावरों ने दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल को गोली मार कर हत्या कर दी। उसी प्रकार 8 सितंबर को सारनाथ में 70 साल की वृद्धा को बदमाशों ने गोली मार दी जो अपनी चूड़ी की दुकान खोल रही थी। इसी बीच 21 सितंबर को चेतगंज थाना क्षेत्र के काली महाल क्षेत्र में पिशाचमोचन की गद्दी और संपत्ति विवाद में कर्मकांडी ब्राह्मण कृष्ण कांत उपाध्याय और उनकी पत्नी ममता की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर 23 सितंबर को बीएचयू परिसर के आयुर्वेद विभाग के सामने चाय की दुकान चलाने वाले राम जतन साहनी उर्फ रामू की देर रात सोते समय ईट से सिर कूंच कर हत्या कर दी गई थी।

Visits: 83

Leave a Reply