पत्रकार हितों की रक्षा सर्वोपरि, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. ने उठाया बड़ा कदम

लखनऊ, 09 सितम्बर 2019। मिर्ज़ापुर जनपद के जमालपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिऊर में 22 अगस्त को मिड डे मील में छात्रों को नमक-रोटी दिए जाने संबंधित समाचार से क्षुब्ध जिला प्रशासन द्वारा पत्रकार के विरुद्ध ही गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज कराकर उसे हतोत्साहित करने को प्रेस की आज़ादी के खिलाफ उठाया गया कदम बताते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सभी जिला इकाईयों द्वारा आज अपने अपने जिले से,जिलाधिकारी के माध्यम से, राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में, उपरोक्त मामले में जिला प्रशासन के स्थान पर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराने, निष्पक्ष न्यायिक जांच के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर का स्थानांतरण कराने, संबंधित पत्रकार पवन कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमा तत्काल प्रभाव से निरस्त कराने, निष्पक्ष न्यायायिक जांच के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कठोर कारर्वाई कराने तथा मिर्जापुर जिले के एक अन्य प्रकरण में हिंदुस्तान संवाददाता कृष्ण कुमार सिंह को समाचार संकलन के समय, अकारण पिटाई की घटना के क्षुब्ध पत्रकार द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उचित कार्यवाई हेतु पुलिस अधिकारियों को आदेशित कराने की मांगे प्रमुख रहीं।

Visits: 93

Leave a Reply