बसपा ! मायावती फिर बनीं राष्ट्रीय अध्यक्ष, विधानसभा उप चुनाव के लिए किया प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

लखनऊ,28 अगस्त 2019। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।आज बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ।
आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बसपा ने विधानसभा की रिक्त 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ने का एलान किया। मायावती ने कहा कि हमें बैलेंस ऑफ़ पावर बनकर आगे बढ़ना है, सत्ता की मास्टर चाभी अपने हाथों में लिए बिना हमारे लोगों का हित और कल्याण संभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने 13 सीटों में से 11 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिये। पार्टी ने घोषित प्रत्याशियों के अनुसार हमीरपुर सीट से नौशाद अली, जैदपुर (बाराबंकी) से अखिलेश अम्बेडकर, मानिकपुर (चित्रकूट)से राज नारायण निराला, प्रतापगढ़ से रणजीत सिंह पटेल, घोसी(मऊ) से कयूम अंसारी, बलहा (बहराइच)से रमेश गौतम, टुंडला से सुनील चित्तौड़, रामपुर सदर से जुबेर अहमद, एगलस से अभय कुमार, लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी, गोविंद नगर (कानपुर)से देवी प्रसाद तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने जलालपुर (अंबेडकनगर) और गंगोह (सहारनपुर) सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।

Visits: 142

Leave a Reply