एडीजी ने पुलिस अधिकारियों संग की कानून व्यवस्था की समीक्षा,लापरवाही पर कोतवाल को किया लाइन हाजिर

गाजीपुर,26 अगस्त 2019। एडीजी के निरीक्षण की गाज आज सैदपुर कोतवाल बलवान सिंह पर आ गिरी। वाराणसी से गाजीपुर आते समय अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन अचानक सैदपुर कोतवाली पर आ धमके। निरीक्षण के क्रम में कोतवाली में अनियमितता व कार्यो में लापरवाही के चलते उन्होंने कोतवाल बलवान सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

उक्त आशय की जानकारी एडीजी वाराणसी जोन बृज भूषण सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को दी। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस अधिकारियों संग जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने थानाध्यक्षों से अपने अपने थाना क्षेत्रों के सभी मामलों का स्वयं अपने स्तर से निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु आदेशित किया। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता है। कहा कि जनपद में एक माह में दस आपराधिक घटनाएं हुई जिनमें से छह घटनाओं का खुलासा पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में हो चुका है, शेष आपराधिक घटनाओं का भी शीघ्र खुलासा हो जाएगा। एडीजी बृजभूषण ने जिले की कानून व्यवस्था को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता से श्रावण मास में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही और आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए सभी थानों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये हैं।
क्षेत्रीय राजस्व सम्बन्धित विवादों पर एडीजी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे और जिस भी क्षेत्र के राजस्व का मामला हो वहाँ के एसडीएम संबंधित थानाप्रभारी के साथ मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करायें।
बैठक में एडीजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.अरविन्द चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप दूबे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ल, क्षेत्राधिकारी सदर डा.तेजवीर सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारी, शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा व थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Visits: 116

Leave a Reply