रिश्वतखोरी ! पैमाइश के लिए घुस लेते लेखपाल आये एन्टीकरप्सन टीम के फंदे में

जौनपुर, 17 अगस्त 2019। सुविधा शुल्क न मिलने से नाराज लेखपाल द्वारा चकमार्ग की पैमाइश न करना भारी पड़ गया। दस हजार रुपए सुविधा शुल्क के लालच में लेखपाल साहब भ्रष्टाचार निवारण संगठन की भेंट चढ़ गए।
बताया गया कि चक इंग्लिश हैदर हुसैन गांव के राजकुमार यादव से लेखपाल धीरज कुमार सिंह चक मार्ग की पैमाइश के लिए दस हजार रुपये की काफी दिनों से मांग कर रहे थे। पैसा न मिलने से लेखपाल कई माह से परेशान कर रहे थे। इससे आजिज आकर राजकुमार यादव ने वाराणसी स्थित एन्टीकरप्सन टीम से संपर्क किया।
वार्ता के अनुसार कल नियत समय से पूर्व ही एंटीकरप्शन टीम उसी स्थान पर आ धमकी। नियत समय पर जब काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक बरसठी के पास लेखपाल धीरज पैसा ले रहे थे,तभी वहाँ मौजूद भष्ट्राचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ दूबे की टीम ने दस हजार नगदी रूपये के साथ लेखपाल को अपनी गिरफ्त में ले लिया। भष्ट्राचार निवारण संगठन टीम ने जब लेखपाल का केमिकल से हाथ धुलवाया तो उसकारंग लाल हो गया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।

Visits: 71

Leave a Reply