डीएलएड परीक्षा! नकल करने कराने का खेल पूर्ववत , परीक्षार्थियों ने काटा बवाल

गाजीपुर, 17 अगस्त 2019। जिले में संचालित परीक्षाओं में नकल करने कराने का धंधा आज भी बड़े पैमाने पर बेरोकटोक जारी है। इसकी बानगी आज उस समय दिखाई पड़ी, जब डीईएलएड की परीक्षा में नकल के लिए सुविधा शुल्क देने के बावजूद मनमाफिक नकल न होने और नकल के नाम पर दुबारा पैसा मांगने पर भड़के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। स्टेशन रोड स्थित अभिनव सरस्वती इंटर कॉलेज पर परीक्षार्थियों के हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही।
परीक्षार्थियों के अनुसार, अभिनव सरस्वती इंटर कॉलेज में शंभूनाथ कॉलेज और जखनियां के ओम जी महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आज द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान अभिनव सरस्वती इंटर कॉलेज में जहां शंभूनाथ महाविद्यालय के परिक्षार्थियों को एक कमरे में रख कर नकल कराई जा रही थी,वहीं ओमजी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को नकल कराने के लिए प्रिंसिपल द्वारा पैसे की मांग की गई थी। परीक्षार्थियों ने बताया कि नकल के नाम पर सुविधा शुल्क के लिए ओमजी महाविद्यालय में पहले ही प्रत्येक परीक्षार्थी से करीबन चार हजार रुपये तक सुविधा शुल्क की वसूली की गयी थी। बावजूद इसके नकल की सुविधा न होने पर परीक्षार्थियों ने बवाल काटा और अपने पैसे की वापसी के लिए हंगामा किया।

Visits: 79

Leave a Reply