वीर चक्र !विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान होंगे सम्मानित

नई दिल्ली, 14 अगस्त 2019। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को देश का शीर्ष सैन्य सम्मान वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा। कल स्वतंत्रता दिवस पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ ही बालाकोट में आतंकी संगठनों को नेस्तानाबूत करने वाली भारतीय वायुसेना के स्क्वाडन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल प्रदान किया जाएगा।
बताते चलें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले के 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंप को निशाना बनाकर नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके उपरांत भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई में वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया,उसी दौरान उनका मिग 21 विमान भी दुर्घटना ग्रस्त होकर गिर गया था जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था। भारी अतंरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान को उन्हें रिहा करना पड़ा और वह स्वदेश लौटे थे।

Visits: 68

Leave a Reply