माल्यार्पण, पुष्पांजलि व वृक्षारोपण कर जिलेवासियों ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर, 07 अगस्त 2019। पूर्व विदेश मंत्री व भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ केन्द्रीय नेता सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय पर शोक सभा आयोजित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा के शान्ति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गयी।

वक्ताओं ने स्व. सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें योग्य, साहसी और निडर राजनेता बताया जो जनसामान्य से सीधे जुड़ी रहीं। भारतीय जनता पार्टी मे उनके द्वारा किए योगदान पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि उनके कार्यों की विशेषता उनके अंतिम ट्विट मे धारा 370 पर लोकसभा मे बिल पास होने के तत्काल बाद प्रधानमंत्री जी को बधाई देना रहा। उनकी सबसे बड़ी विशेषता ट्विटर पर देश के सभी लोगों के ट्वीट का तुरन्त जबाब देना रहा। उन्होंने कहा कि उनके विदेश मंत्री रहते हुए देश की विदेश नीति बहुत ही सुदृढ व मजबूत हुई। क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा ने कहा कि सुषमा जी का सहसा जाना देश व पार्टी दोनो की अपुर्णीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर उनके आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर भगवान से प्रार्थना की गयी तथा उनके चित्र पर धुप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, क्षेत्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश राजभर, प्रवीण सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, हरेन्द्र यादव, अखिलेश सिंह,रासबिहारी राय,जिलामीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मनोज बिंद,सुरेश बिंद, रामेश्वर तिवारी, गोपाल राय,दुर्गेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, रुद्र प्रताप सिंह,अभिमन्यु सिंह,अनिल सिंह,धनेश्वर बिंद,अनुज अकेला सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा ने किया।
इसी क्रम में पंडित मदनमोहन मालवीय इण्टर कालेज सिखड़ी में विद्यालय परिवार द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर तथा उनकी स्मृति में परिसर में साठ पौधों का रोपण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। प्रधानाचार्य पारसनाथ राय ने कहा कि हमने ढाई सौ पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डा. व्यासमुनि राय,डा.एके राय,शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने मनोयोग से हिस्सा लिया।

Visits: 83

Leave a Reply