जलनिकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

मऊ,24 जुलाई 2019। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के आदेडीह गांव के भेलू का पाकड़ पुरे में ग्राम पंचायत की पोखरी पर पानी निकासी को लेकर गांव के दोनों समुदाय के बीच चले लाठी डंडे में दर्जनों लोग चोटिल हो गये।
बताया गया है कि पोखरी में बरसात का पानी बहता था, अब पोखरी पर अतिक्रमण के चलते बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा था। इस पर ग्रामीणों ने सोमवार की रात बैठक कर पोखरी की पैमाइश कराकर उसकी खुदाई कराने पर चर्चा भी हुई थी।
सीओ सिटी राजकुमार ने बताया कि शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति के उत्पात से मामला बिगड़ गया। पानी निकासी को लेकर दोनों पक्ष आपस में ही भिड़ गए। इसमें एक पक्ष के रविंद्र, कालिंदी, नरेंद्र, बडे़ लाल, रामरती, विकास गोड़, शीला सहित सात लोग घायल हो गए,जिसमें रविंद्र, कालिंदी और नरेंद्र की हालत गंभीर है। नरेंद्र यादव की तहरीर पर एहसान, इरफान, इलियास, कमरुदीन, बदरुदीन, समसुद्दीन, सेराज, रियाज, हसमुद्दीन, मैनुद्दीन, नशरूद्दीन, मोहम्मद शहीद तथा 50 अज्ञात तथा दूसरे पक्ष के एहसान की तहरीर पर 12 नामजद, 30 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगी है।

Visits: 93

Leave a Reply