जिला योजना ! बैठक में वित्‍त वर्ष के लिए 6 अरब की योजनाएं हुई पेश

गाजीपुर, 13 जुलाई 2019। जिला योजना की बैठक आज राइफल क्लब सभागार में प्रभारी कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिला योजना के बैठक में अगले वित्‍त वर्ष के लिए 6 अरब की योजनाएं पेश की गयीं। इस पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि पिछली वित्‍तीय वर्ष में करीब चार अरब की योजनाएं शासन को भेजी गयी थी और उसके सापेक्ष जिले को कितना धनराशि मिला, इस बात पर विचार होना चाहिए, क्योंकि जिला योजना शासनादेश के अनुरुप नही बनीं। योजनाएं शासन के गाइड लाईन पर नियमानुसार बना कर भेजनी होंगी।
इस पर प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने कहा‍ कि जिला योजना की प्रारुप क को स्‍वीकृति दी जाती है और प्रारुप ख और ग के लिए सभी अधिकारी अपने जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन कर योजना बनायें फिर उसे शासन के पास भेजा जायेगा। माब लिंचिंग के मामलों पर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना चाहते है। स्टेट ला कमीशन की रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। इस मामले में कानून बनाने को लेकर जल्द ही परिणाम मिलेगा। माब लिंचिंग मामलों में जिलों के डीएम और एसपी भी जवाबदेह होगें।
जिला योजना की बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा यादव, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक डा. विरेंद्र यादव, विधायक अलका राय, विधायक डा. संगीता बलवंत, विधायक सुनीता सिंह, विधायक त्रिवेणी राम, जिला पंचायत सदस्‍यगण के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के विभागाध्‍यक्ष मौजूद रहे।

Visits: 117

Leave a Reply