झूमकर बरसे बदरा, सारे पोखरी, तालाब व गड्ढे हुए लबालब

गाजीपुर, 11 जुलाई 2019 । पिछले दो दिनों से हो रही बरसात का क्रम आज भी पूर्वांह तक जारी रहा। लगातार हो रही वर्षा से जहां लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सड़कों, खेतों व गड्ढों में जल जमाव, जाम नालियों के ओवर फ्लो, सड़क धसंने,पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति ठप्प होने से लोगों के क्रियाकलापों पर असर पड़ा। लगातार हो रही तेज वर्षा के कारण जिले के कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया। अन्य विद्यालयों में छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति गिनी चुनी ही रही। जुलाई माह में देर से आया मानसून झूम कर बरसा। धान की नर्सरी पानी में डूब गयीं और किसान खेत से पानी निकालने की जूगाड़ में लगे रहे परन्तु हर तरफ फैले पानी के कारण वे सफल नहीं हो सके। शहर व देहातों में भी बरसात के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही, इससे कई क्षेत्रों में लोग पानी के लिए काफी परेशान रहे। सड़कों पर हुए जलजमाव ने राहगीरों को खुब छकाया। सड़कों पर जमे गंदे पानी से गुजरते वाहनों ने आसपास के लोगों के चेहरों व कपड़ों को दागदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Visits: 79

Leave a Reply