आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ! बारिश ने किया रंग में भंग, रुकी क्रिकेट प्रेमियों के दिल की धड़कन

नई दिल्ली, 09 जुलाई 2019।आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आरम्भ हुआ। मैच के आरम्भ में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।इस प्रतिष्ठा परक मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तो न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन हैं। खेल के दौरान बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बना चुके हैं। रॉस टेलर (85 गेंद पर 67* रन) और टॉम लाथम (4 गेंद पर 3* रन) क्रीज पर रहे।ौ
मैनचेस्टर में बारिश जारी है। यदि बरसात के चलते रेफरी 20 ओवर का मैच कराते हैं तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत के लिए भारत को 148 रन का लक्ष्य मिलेगा। हालांकि, इसके बावजूद मैच फिर भी नहीं शुरू हो पाता है तो फिर खेल कल (रिजर्व डे) को यहीं से दोबारा शुरू किया जाएगा। मैदान से पानी लगातार निकाला जा रहा है।

Visits: 65

Leave a Reply