शातिर लूटेरे चढ़े पुलिस के राडार पर

जौनपुर, 07 जुलाई 2019। अपराधियों की धरपकड़ में जूटी पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के बदलापुर क्षेत्र से पांच शातिर लूटेरों को मुठभेड़ के बाद मय असलहा व लूट के माल असबाब संग गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी कि कल रात बदलापुर थानाध्यक्ष अपराधियों की खोज में क्षेत्र भ्रमण पर, तभी क्षेत्र भ्रमण पर निकली बक्शा और सुजानगंज की पुलिस टीम भी वहां पर आ पहुंची। उसी दौरान अपराधियों की खोज में जूटी क्राइम ब्रांच टीम भी वहां आ पहुंची। सभी पुलिस टीमें आपस में अपराधों की रोकथाम पर बातचीत कर रहे थे। उसी समय बजरिये मुखवीर सूचना मिली कि दो बाइकों पर सवार पांच शातिर अपराधी बदलापुर में एक सर्राफ को लूटने के लिए निकले हैं। मुखबिर की सूचना पर चारो पुलिस टीमों ने कडेरेपुर नहर पुलिया के पास बदमाशों को पकड़ने के लिए सतर्कता से घेराबंदी कर ली। पास आते बदमाशों को जब चौकन्नी पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने अपने को बचाते हुए सभी बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी में बदमाशों के पास से चार तमंचा,छह जिन्दा कारतूस, 72330 रूपये, दो बाइक समेत लाखों रूपये के लूट के सामानों बरामद किया है।
पुलिस गिरफ्त में आये बदमाशों में अखिलेश कुमार यादव पुत्र रामबहादुर यादव निवासी बहाऊद्दीनपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ व वर्तमान पता ग्राम खानपुर बिलारमऊ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, सचिन पुत्र उमेश पाल निवासी पहाड़पुर थाना सुजानगंज जौनपुर, प्रदीप कुमार गौतम पुत्र रामकिशोर गौतम निवासी पहाड़पुर थाना सुजानगंज जौनपुर, अमित सिंह पटेल पुत्र स्व रामकुमार पटेल निवासी पहाड़पुर थाना सुजानगंज जौनपुर, चन्दन गौतम उर्फ छोटू पुत्र राजमणी निवासी भदुवाही थाना बदलापुर जौनपुर हैं। गिरफ्तार अपराधियों पर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेंज दिया।

Visits: 71

Leave a Reply