एससी कोटा! शामिल होंगी 17 ओबीसी जातियां

लखनऊ, 29 जुन 2019। प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अति पिछड़ा वर्ग की 17 जातियों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल कर दिया है। एससी कोटे में शामिल होने वाली अति पिछड़ी जातियों में निषाद, बिन्द, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा और गौड़ हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि यह फैसला न्यायालय के अंतिम आदेश के अधीन होगा। मतलब अगर न्यायालय इन्हें अनुसूचित जाति में बरकरार रखने को आदेशित करता है तो यह जारी रहेगा और यदि न्यायालय का निर्णय इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल न करने का आता है, तो फिर से इन्हें ओबीसी कोटे में ही रखना होगा।
बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ सरकार काफी लंबे समय से सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़ी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में डाल उनके सामाजिक और आर्थिक स्वरूप को बढ़ाने हेतु प्रयासरत रही है।

Visits: 242

Leave a Reply