सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजे ! विदेश में बढ़ाया जिले का सम्मान

गाजीपुर, 24 जुन 2019। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संधारणीय विकास विषयक दो दिवसीय सेमिनार आज से आरम्भ हुआ। सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वीरपन्न थोगमा अध्यक्ष मेजो विश्वविद्यालय चियंग थाईलैंड द्वारा किया गया। वहां मुख्य अतिथि का स्वागत गाजीपुर के सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक प्रो.डॉ सानंद सिंह और निदेशक डॉ0 प्रीति सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया। वह पल जिले के लोगों के लिए यादगार बन गया। जिले के वुद्धिजीवियों ने डा. सानन्द सिंह और उनकी टीम को बधाइयां देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
बताते चलें कि इस सेमिनार में पर्यावरण संतुलन व विकास पर चर्चा करने के लिए विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत से भी 200 प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण सेमिनार में पहुंचे हैं। इस समारोह के आयोजक मंडल में देश के छह शिक्षण संस्थानों को नामित किया गया था, जिसमें जिले के सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज पूर्वांचल से एकमात्र शिक्षण संस्थान रहा। गाजीपुर के लिए यह पहला मौका है जब यहां के किसी शिक्षण संस्थान को विदेश में सेमिनार आयोजित करने का अवसर मिला।

Visits: 123

Leave a Reply