आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019

नई दिल्ली, 23 जुन 2019। विश्व कप 2019 का 28 वां मैच भारत और अफगानिस्तान के मध्य कल साउथैंप्टन में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शमी की हैट्रिक के चलते अफगानिस्तान को आखिरी पल में 11 रन से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन बनाये। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा। इस रोमांचक मैच में बुमराह और शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 49.5 ओवर में 213 रन पर ढेर कर दिया।
भारत के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट 20 रन पर खो दिया। शमी ने टीम के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जेजई को 10 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। गुलबदीन नैब को हार्दिक पांड्या ने 27 रन पर विजय शंकर के हाथों कैच आउट करवा दिया। बुमराह ने अफगानिस्तान के रहमत शाह को 36 रन पर चहल के हाथों कैच करा पवेलियन भेंज दिया। हशमतुल्लाह शाहिदी बुमराह का दूसरा शिकार बने और 21 रन पर अपना कैच उन्हें ही थमा बैठे। चहल ने असगर अफगान को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दी। नजीबुल्लाह जारदान 21 रन बनाकर कैच आउट हुए। हार्दिक की गेंद पर चहल ने उनका कैच पकड़ा। राशिद खान को धौनी ने चहल की गेंद पर 14 रन पर स्टंप आउट किया। मो. नबी ने अपनी टीम के लिए 52 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की और उन्होंने अपना कैच हार्दिंक पांड्या को थमा दिया। शमी की गेंद पर नबी आउट हो गये।
इस जीत के साथ भारत का अब पांच मैचों में नौ अंक हो चुके हैं।

Visits: 85

Leave a Reply