सामुहिक नकल ! डीएलएड के चार परीक्षा केन्द्रों की परीक्षाएं निरस्त

गाजीपुर,21जुन 2019। डीएलएड (बीटीसी)परीक्षा में हुई नकल के मद्देनजर जिलाधिकारी की संस्तुति पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने जिले के चार परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्‍त कर दी है। डीएलएड (बीटीसी)परीक्षा मे की जा रही सामुहिक नकल की रिपोर्ट जिलाधिकारी के. बालाजी ने सचिव को प्रेषित की थी। सामुहिक नकल वाले केन्द्रों में हकीम मेमोरियल पब्लिक स्‍कूल इंटर कालेज पुलिस लाइन गाजीपुर, आदर्श शिक्षा सदन इंटर कालेज रविंद्रपुरी गोराबाजार गाजीपुर, एनएनआरबी गर्ल्‍स इंटर कालेज पुलिस लाइन गजीपुर तथा माता लक्ष्‍मीना देवी इंटर कालेज लालनपुर गाजीपुर शामिल हैं।
जिलाधिकारी के. बालाजी की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए सचिव ने 7 जून तृतीय समेस्‍टर के प्रथम पाली प्रथम प्रश्‍न पत्र शैक्षिक मुल्‍यांकन, क्रियात्‍मक शोध एवं नवाचार विषय तथा द्वितीय पाली द्वितीय प्रश्‍न पत्र समावेशी शिक्षा विषय की परीक्षा को तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त कर दिया।
इस सम्बन्ध में डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने कहा कि निरस्त परीक्षाओं की परीक्षा अब राजकीय बालिका इंटर कालेज के दो सेंटरों पर नकलविहीन होगी।

Visits: 150

Leave a Reply