एंटी करेप्शन टीम ने रिश्वतखोरी में जेल के हेड वार्डन को किया गिरफ्तार

गाजीपुर, 20 जुन 2019। जिला जेल में वार्डन से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हेड वार्डन को
एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि जिला जेल में तैनात वार्डन ज्ञानेंद्र पांडेय पिछले दिनों अवकाश पर थे। अवकाश के समय का वेतन उनके तनख्वाह से काट लिया गया था। इस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लिखा पढ़ी की, तो अधिकारियों ने उनके वेतन से काटी गयी धनराशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके उपरांत ज्ञानेंद्र पांडेय ने हेड वार्डन श्याम नारायण को आवेदन देकर काटी गयी धनराशि को उपलव्ध कराने की मांग की। इसके एवज में हेड वार्डन श्याम नारायण ने वार्डन ज्ञानेंद्र पांडेय से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जब ज्ञानेंद्र पांडेय ने रिश्वत देने से मना किया तो क्रुद्ध होकर श्याम नारायण ने वेतन की काटी गयी धनराशि को जारी नहीं किया।अपने पैसों का भुगतान न होता देख ज्ञानेंद्र पांडेय ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी से की।विभाग ने इस पर कार्यवाही करते हुए इस मामले की जिम्मेदारी संगठन के निरीक्षक सुरेंद्र नाथ दुबे को सौंपी । निरीक्षक सुरेंद्र नाथ दुबे के निर्देशन में एंटी करप्शन की टीम कल गाजीपुर आ धमकी। पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहद ज्ञानेंद्र पांडेय से दस हजार रुपये श्याम नारायण को पहुंचाया। रुपये लेते ही एंटी करप्शन टीम ने श्याम नारायण को अपनी गिरफ्त में लेकर उसके पास से रुपये बरामद कर लिया। सदर कोतवाली में उनके खिलाफ रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


Views: 58

Advertisements

Leave a Reply