कहर !नहाते समय दो युवक गंगा में समाये

गाजीपुर।19 जुन2019। मुम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के समीप गंगा नदी में दो युवकों की नहाते समय डूबने से मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के सरायबहादुर गांव निवासी दीपक गुप्ता 18 वर्ष और शैलेंद्र यादव 18वर्ष फिरोजपुर में गंगा नदी में स्नान करने आये थे। नहाते वक्त गहरे पानी में जाने के कारण दोनों युवक नदी में ही डूब गए। घटना की जानकारी होते ही घाट पर लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर युवकों के परिजन रोते बिलखते गंगा घाट पहुंचे। काफी खोजबीन और प्रयास के बाद भी युवकों के शव बरामद नहीं हो सके।मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम शवों की खोज में लगी है।


Views: 50

Advertisements

Leave a Reply